रणबीर कपूर से कम नहीं है, आलिया भट्ट का खानदान, आजादी से पहले से बॉलीवुड में काम कर रहा है भट्ट खानदान, एक्ट्रेस के दादा थे मशहूर फिल्म मेकर
नानाभाई भट्ट - निर्देशक और निर्माता थे. वह शिरीन मोहम्मद अली (शिया मुस्लिम अभिनेत्री) के साथ रिश्ते में थे. मेहरबानो मोहम्मद अली, जो कि एक अभिनेत्री और शिरीन मोहम्मद अली की बहन थीं.
Hindi