Ullu App: Ajaz Khan के Show 'House Arrest' को देख आया लोगों को गुस्सा, क्यों हो रहा है Viral? | NDTV
Ullu App: महाराष्ट्र विधान परिषद की भाजपा सदस्य चित्रा वाघ ने एक्टर एजाज खान के वेब शो 'हाउस अरेस्ट' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि इस शो की सामग्री अश्लील है और समाज, विशेषकर बच्चों के लिए हानिकारक है. वाघ ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसे मोबाइल ऐप्स पर तत्काल रोक लगाने की अपील की, जो इस प्रकार की सामग्री प्रसारित करते हैं. वाघ ने कहा, “खुद को अभिनेता कहने वाले एजाज खान ने 'हाउस अरेस्ट' नामक एक शो बनाया है, जो अश्लीलता की पराकाष्ठा है. यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा है और इसके आपत्तिजनक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं.” उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री बच्चों के मोबाइल में आसानी से उपलब्ध हो रही है.
Videos