Explainer: घर के लिए मारामारी, फिर भी मुंबई में खाली क्यों हैं 3 लाख फ्लैट, हैरान कर रही यह रिपोर्ट

कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक ये तब है जब मुंबई मेट्रोपोलिटन इलाके में बीते साल घरों की बिक्री बढ़ी है 2024-25 में 1,62,024 घर मुंबई मेट्रोपोलिटन इलाके में बिके, जबकि उससे पहले के साल 2023-24 में 1,29,793 घर बिके थे. इस तरह घरों की बिक्री में 24.8% की बढ़ोत्तरी हुई है.

Hindi