ITBP ने किया माउंट मकालू फतह, अन्नपूर्णा पर ऐतिहासिक प्रयास

स्वच्छ हिमालय  एवं ग्लेशियर बचाओ" अभियान के तहत पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, टीम ने इस अभियान के दौरान ऊँचाई वाले शिविरों से 150 किलोग्राम अपघटनीय (non-biodegradable) कचरा एकत्र किया. इस सफल आरोहण के साथ, आईटीबीपी अब तक विश्व की 14 में से 6 आठ-हज़ारी चोटियों पर विजय प्राप्त कर चुकी है.

Hindi