बेटी को जन्म देने के बाद हुआ डिप्रेशन, एक्टिंग के साथ हैं रियल स्टेट एजेंट, कहानी घर घर की फेम एक्ट्रेस 25 साल बाद दिखती हैं ऐसी
टीवी इंडस्ट्री वो दुनिया है जो पैसा और शोहरत दोनों देती है. लेकिन ये दुनिया समय और तत्परता मांगती है. यहां रोज नए नए एक्टर आते हैं और पुराने एक्टर इसे छोड़ जाते हैं.
Hindi