Vacant Flats: किफ़ायती घरों की किल्लत और आलीशान घरों के निर्माण में तेज़ी क्यों? | NDTV Xplainer

Mumbai Vacant Flats: रोटी, कपड़ा और मकान इंसान की बुनियादी ज़रूरतें हैं. महंगाई के इस दौर में कई लोगों के लिए रोटी और कपड़े का इंतज़ाम तो जैसे तैसे हो सकता है लेकिन मकान बनाने का सपना आज भी इस देश की एक बड़ी आबादी के लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा सपना बना हुआ है. अपने सिर पर आशियाने का सपना पूरा करने के लिए अगर किसी को बैंकों से क़र्ज़ मिल भी जाता है तो उसकी ज़िंदगी का एक तिहाई हिस्सा उस क़र्ज़ की किश्तें चुकाने में ही चला जाता है. ऐसे समय जब नौकरियों का भरोसा नहीं, किसी नौकरी पेशा आदमी के सिर पर ये क़र्ज़ हर वक़्त एक तलवार की तरह लटकता रहता है फिर भी इस देश के करोड़ों लोग अपने सिर पर क़र्ज़ की ये तलवार लटकाने को तैयार रहते हैं बशर्ते पसंद का घर मिले तो हालत ये है कि देश में इस समय नौकरीपेशा निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वाजिब घर भी उपलब्ध नहीं हैं.

Videos