शादी के पहले ही दिन नई-नवेली दुल्हन ने खोया पति, खंभे से चिपका मिला पति का शव

मृतक के चाचा रामविलास ने बताया कि 30 को अंकित की शादी हुई थी, 1 तारीख को हम दुल्हन की विदाई कराकर घर आए थे. शाम 6 बजे तक वह घर पर था, फिर कहीं चला गया. हमने रातभर उसे ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला.

Hindi