वो सुपरस्टार, जिनकी मोहब्बत की खातिर आग में झुलस गए थे पति, सेट पर लगी आग और...

भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस ने 'बरसात', 'अंदाज', 'आवारा', 'श्री 420', 'चोरी-चोरी', 'आग' समेत कई हिट फिल्में दीं लेकिन एक फिल्म ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी और वो थी 'मदर इंडिया'. मदर इंडिया का जिक्र छिड़ते ही राधा की आकृति उभर आती है.

Hindi