प्रियंगु : आयुर्वेद का चमत्कार, पेट से त्वचा तक हर रोग से लड़ने में मददगार

वर्तमान में प्रियंगु की चर्चा तीन प्रमुख वनस्पतियों- कैलिकार्पा मैक्रोफिला वाहल, एग्लैया रॉक्सबर्गियाना मिक और प्रूनस महालेब लिन के रूप में की जाती है. इसका वैज्ञानिक नाम कैलिकारपा मैक्रोफिला वाहल है. अंग्रेज़ी में इसे सुगंधित चेरी या ब्यूटी बेरी कहा जाता है.

Hindi