पाकिस्तान से कोई भी चिट्ठी भारत नहीं आएगी, डाक और पार्सल सर्विस अस्थायी रूप से रोकी गई
अब पाकिस्तान से कोई भी चिट्ठी, पार्सल या कोरियर भारत नहीं भेजा जा सकेगा चाहे वो एयर रूट हो या सरफेस रूट से. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ उठाया गया ये एक और बड़ा कदम है.
Hindi