दीपिका कक्कड़ की ऑनस्क्रीन सास जयति भाटिया से सुधांशु पांडे ने किया था रोमांस, किरण खेर बी थी मां, क्या आपने देखा शो ?
अभिनेत्री किरण खेर भी इस शो का हिस्सा थीं. किरण खेर ने जयति की ऑन-स्क्रीन मां रक्षा का किरदार निभाया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें सुधांशु और जयति के बीच कन्यादान से रोमांटिक रिश्ते को दिखाया गया है.
Hindi