10th Boards Exam में बेटा हुआ Fail, माता-पिता ने काट Cake | Karnataka Student Viral Video
कर्नाटक के बागलकोट में बसवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र अभिषेक चोलाचगुड्डा ने अपनी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 600 में से केवल 200 अंक (लगभग 32%) प्राप्त किए हैं. वह अपनी बोर्ड परीक्षा में सभी छह विषयों में फेल हो गया. उसके दोस्तों ने फेल होने पर उसका मजाक उड़ाया लेकिन, अभिषेक के माता-पिता उसके साथ खड़े रहे. उसे डांटने या शर्मिंदा करने के बजाय, उन्होंने केक काटा और उसका मनोबल बढ़ाने के लिए एक छोटा सा जश्न मनाया.
Videos