पवन दीप राजन का वो गाना जो एक बार नहीं, सुनेंगे बार-बार, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी हो गए थे फैन
कार में पवन दीप के अलावा उनके दो और साथी मौजूद थे. हादसे में वो दो लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल सिंगर सहित बाकि लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
Hindi