जंग हुई तो भारत का देंगे साथ... पाकिस्तान की मस्जिद से हैरान कर देने वाला ऐलान

बलूचिस्तान की तरह यहां भी लोग गायब होते रहे, लेकिन अब आवाजें बुलंद हो रही हैं. साफ-साफ कहा जा रहा है – 'जिन्ना साहब का पाकिस्तान अब अंदर से ही दरकने लगा है. बाहर से दुश्मन की जरूरत ही क्या, जब अंदर ही बगावत के नारे गूंजने लगें!

Hindi