62 आतंकी ढेर, जैश-लश्कर के ठिकाने धुआं-धुआं... जानें एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में कितना नुकसान

पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में जो भी नुकसान किया ये वक्त उसकी भरपाई का है. भारतीय सेना ने घर में घुसकर आतंकियों के उन ठिकानों को जड़ से मिटा (Pakistan Airstrike) दिया है, जहां से वह आतंक का काला कारोबार फैला रहे थे.

Hindi