59 करोड़ की कीमत वाला पानी में तैरता वीरान होटल, 5 सालों से पड़ा है बंद, अंदर का नज़ारा आपको चौंका देगा

दुनिया में एक ऐसा होटल भी है जो पानी के ऊपर तैरता रहता है. एक ट्रैवल व्लॉगर ने अपने एक वीडियो में इस होटल के बारे बताया है, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Hindi