ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को ठगे जाने का अहसास! जानें भारत के सामने कैसे फेल हुआ HQ-9 मिसाइल सिस्टम
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का एयर डिफेंस फेल हो गया. पाकिस्तान कई सालों से दावा करता रहा है कि उसके पास HQ-9 है, जिसे रूस के S-300 जैसा बताया जाता है. दावा था कि ये हवा में ही मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लेता है. हालांकि सच्चाई दावों से बेहद अलग है.
Hindi