India Attacks Pakistan: जहां लगातार फायरिंग कर रहे PAK Rangers वहां से NDTV रिपोर्टर की आंखों देखी

India Attacks Pakistan: कश्मीर घाटी के सरहदी इलाकों में पाकिस्तानी सेना रिहायशी घरों को जिस तरह से निशाना बनाया है... उससे पाकिस्तान की बौखलाहट साफ-साफ बाहर आ रही है... पाकिस्तान से हो रही गोलाबारी में अब रिहायशी इलाकों में बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है... जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है...राजौरी में ग्राउंड जीरो पर सहयोगी अनुराग द्वारी ने हमले का शिकार बने कुछ घरों और उसमें रहने वालों के हालात का जायजा लिया... 

Videos