पैर पीछे रखते ही पाकिस्तान... पंजाब का वो गांव, जो तीन तरफ से दुश्मन से घिरा, युद्ध जैसे हालात में चिल कैसे?
पंजाब का एक ऐसा गांव, जो पाकिस्तान की सीमा से तीन तरफ से घिरा हुआ है. इसके बाद भी यहां के लोग हर दिन की तरह पेड़ के नीचे बैठकर एक दूसरे से हंसी-ठिठोली कर रहे हैं. भारत-पाक के बीच चल रही टेंशन (India-Pakistan Tension) का इन पर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा.
Hindi