जब ऋषि कपूर ने बहू आलिया भट्ट के कम IQ का बनाया था मजाक, सोनाक्षी सिन्हा को भी किया था शर्मिंदा

ऋषि कपूर ने अपने एक पुराने ट्वीट में लेडी दबंग सोनाक्षी सिन्हा को 'मोटी' तक कह दिया था. वहीं, अपने ट्वीट में एक्टर ने आलिया भट्ट संग शूट का अनुभव भी शेयर किया था. अपने इस पोस्ट में ऋषि ने आलिया के आईक्यू का मजाक बनाया था.

Hindi