माधुरी दीक्षित के गाने पर इन दो लड़कियों ने किया झरने के नीचे डांस, वीडियो देख भूल जाएंगे एक्ट्रेस का डांस

बारिश के मौसम में लोग अक्सर माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने "चक धूम-धूम" पर थिरकते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दो लड़कियों का सामने आया है, जिन्होंने झरने के नीचे डांस करके सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. उनका डांस इतना शानदार है कि लोग माधुरी दीक्षित को भी भूल रहे हैं.

Hindi