सायरन की आवाज का इस्तेमाल न करें... भारत-पाक टेंशन की खबरों पर न्यूज चैनल्स को MHA का निर्देश
सायरन की आवाज (Siren Sound) का इस्तेमाल न्यूज चैनल्स के प्रोग्रामों में इन दिनों जमकर किया जा रहा है. जिसकी वजह से लोग इसे सारा दिन सुनते रहते हैं. इससे सायरन जैसी संवेदनशील आवाज अब नॉर्मल सी लगने लगी है.
Hindi