पाकिस्तान जनरल की 'खुशी' पर विक्रम मिस्री का 'डेमोक्रसी' वाला अटैक, उड़ गई होगी नींद

पाकिस्तान जनरल के बयान पर विक्रम मिस्री का जवाब शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जे बात कहकर शेयर किया है. वहीं इस जवाब से पाकिस्तानी जनरल की नींद उड़ जाना तय है, जिन्होंने ये बयान देकर अपने ही देश की फजीहत करवा ली.

Hindi