1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई थी सीजफायर की गुहार

मतलब 1971 और अब के सैन्य कार्रवाई में भले ही अंतर हो. लेकिन, पाकिस्तान को यह समझ में आ गया कि उसकी तरफ से छेड़े गए युद्ध का नतीजा विध्वंसकारी हो सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि इस युद्ध को यहीं रोका जाए.

Hindi