पाक में किसका राज... PM शहबाज ने दिखाया सीजफायर का झंडा, मुनीर दागता रहे ड्रोन
पाकिस्तान में कौन राज कर रहा है, ये तब साफ हो गया, जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाक विदेश मंत्री के बजाए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बात की थी. अमेरिका ये बात अच्छी तरह जानता है कि पाकिस्तान को इस समय कौन चला रहा है?
Hindi