TMKOC: क्या शो में वापसी करेंगी दयाबेन, क्या है वायरल वीडियो का सच ?
वीडियो में एक नई एक्ट्रेस दिख रही है, जो दयाबेन के मेकअप में है और शो में एंट्री करती दिख रही है.. वो कार में बैठी हुई है. इसके बाद वो गोकुलधाम में कार से उतरती दिख रही है. वीडियो के आखिर में असित मोदी भी नजर आ रहे हैं.
Hindi