India-Pakistan Ceasefire: क्या पाकिस्तान आगे कोई साज़िश नहीं करेगा? | Watan Ke Rakhwale
India-Pakistan Ceasefire Updates: दो हफ्ते से ज़्यादा तनातनी के बाद भारत और पाकिस्तान सीमा पर गोलाबारी और सैन्य करवाई रोकने पर सहमत हो गए। शनिवार 10 मई को शाम 5 बजे से ये लागू हुआ...इस पहले भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया... इस बीच पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश करता रहा, लेकिन भारतीय एयर डिफ़ेंस ने उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया...वहीं भारत के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स और महत्वपूर्ण एयरबेस को निशाना बनाया...पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ... भारत ने यह भी कहा कि वह तनाव बढ़ाना नही चाहता है बशर्ते पाक सेना भी ऐसा करे...आखिरकार पाकिस्तान की ओर से शांति संदेश आया...क्योंकि पाकिस्तान समझ चुका था कि आगे टकराव और बढ़ा तो उसका ही हाल और बुरा होगा...अब दोनों देशों की ओर से गोलाबारी रोक दी गई है...आगे क्या होगा...ये बड़ा सवाल है...
Videos