चीन और अमेरिका की ट्रेड बातचीत से बाजारों को राहत, एशियाई शेयर मार्केट और US फ्यूचर्स चढ़े

US-China Trade Deal:बीते दिन हुई ट्रेड बातचीत के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने बयान में पॉजिटिव रुख दिखाया. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐसा डील हुआ है जिससे US ट्रेड डेफिसिट कम किया जा सकेगा.

Hindi