तारीख 10 मई, इस्लामाबाद के पास ब्रह्मोस से भारतीय सेना का तांडव और रहम-रहम करने लगा पाकिस्तान
Operation Sindoor: पाकिस्तान की सरजमीं पर मौजूद 11 एयरबेस को महज 90 मिनट में तबाह-ओ-बर्बाद कर दिया गया. भारत की ये दहाड़ पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर ने सुनी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेस पर 90 मिनट तक टारगेट अटैक किया. इन हमलों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.
Hindi