सीजफायर के बाद सवाल पूछ रहा है राजौरी-पुंछ, क्या हम तब भी लौटेंगे, जब यहां कोई जंग न हो?

LoC पर पाकिस्तान की गोलीबारी थम गई है. बीते करीब दो दिनों से शांति है. ऑपरेशन सिंदूर को कवर करने गए मीडिया वाले भी लौटने लगे हैं लेकिन पाकिस्तान के पाप का शिकार हुए राजौरी-पूंछ के लोगों के पास कई गहरे सवाल हैं..जिनके जवाब वो मीडिया वालों के साथ-साथ देश से भी मांग रहे हैं. इन्हीं सवालों को बता रहे हैं NDTV के वरिष्ठ संवाददाता अनुराग द्वारी जिन्होंने उनकी परेशानी को करीब से देखा

Hindi