रिपोर्टर की आंखों देखी- राजौरी-पुंछ में आप घूम आइए, पता चलेगा- वे धर्म पर नहीं, देश पर हमला करते हैं

कश्मीर में LoC और उसके आसपास के गांवों-शहरों में अब शांति लौट रही है. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के पेशकश हुई और भारत ने उसे स्वीकार कर लिया..इसी बदौलत अमन की बहाली हुई है लेकिन इस पूरे ऑपरेशन सिंदूर को कवर करने गए NDTV के वरिष्ठ संवाददाता अनुराग द्वारी ने जो चीजें वहां देखी को पाक के पाप को तो बयान करती ही है साथ ही राजौरी-पुंछ के लोगों के दर्द को भी बयां करती हैं.

Hindi