Mumbai की कंपनी का धोखाधड़ी वाला खेल | Chembur Financial Company Fraud Case | 5 Ki Bat
Ms. Access Fin Services Company Fraud: मुंबई में दादर की टॉरेस धोखाधड़ी जैसी एक चौंकाने वाली घटना में चेम्बूर स्थित एक वित्तीय कंपनी Ms. Access Fin Services ने करीब 5000 निवेशकों से ₹800 से ₹900 करोड़ रुपये की ठगी की है. कंपनी ने हर महीने ज्यादा ब्याज देने का वादा किया था. अब कंपनी का ऑफिस बंद होने वाला है और मालिक प्रवीण ओभान फरार है. जानकारी के अनुसार वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा है.
Videos