सुप्रीम कोर्ट के 52वें और देश के पहले बौद्ध चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस गवई, आज लेंगे पद की शपथ

जस्टिस गवई (Justice BR Gavai) दलित समुदाय से देश के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले दूसरे शख्स होंगे. साल 2007 में पूर्व सीजेआई केजी बालाकृष्णन पहले दलित सीजेआई बने थे. वह 3 साल तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे थे.

Hindi