700 कारीगरों ने बनाया सेट, 380 दिन चली शूटिंग, 200 करोड़ रुपये आया खर्च- जानते हैं इस वेब सीरीज का नाम

संजय लीला भंसाली को अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. फिर वो चाहे पद्मावत हो या फिर बाजीराव मस्तानी. लेकिन जब ओटीटी पर आए तो भी धमाका कर गए. ये धमाका उन्होने साल 2024 में किया था.

Hindi