जस्टिस बीआर गवई के वे पांच फैसले जिनका हुआ सीधा असर, नोटबंदी से लेकर बुलजोडर न्याय तक

जस्टिस बीआर गवई ने 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है.जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के कई संविधान पीठ का हिस्सा रहे हैं. आइए जानते हैं उन पांच फैसलों के बार में, जिन्हें उन बेंच ने सुनाया जिसमें जस्टिस गवई शामिल रहे.

Hindi