ये है भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज, जानते हैं किस साल हुई थी रिलीज, किस ओटीटी पर है मौजूद?

भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज कौन सी है? ये सवाल उस समय आपके जेहन में जरूर आता होगा जब भी ओटीटी का जिक्र आता है. लेकिन बताए देते हैं कि ये वेब सीरीज ना तो पंचायत है, ना ही मिर्जापुर और ना ही सेक्रेड गेम्स और द फैमिली मैन. जानते हैं नाम?

Hindi