एसिड अटैक सर्वाइवर कैफी ने रचा फिर इतिहास, 12वीं में 95.6% नंबर लाकर किया टॉप

17 साल की कैफी की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. मात्र तीन साल की उम्र में पड़ोसियों ने पारिवारिक रंजिश के चलते कैफी पर एसिड फेंक दिया था, जिससे उसकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई.

Hindi