शादी में दूल्हे ने की हद पार, पीस काटते ही दुल्हन का मुंह पकड़कर केक में दे मारा, लोग बोले- तलाक तय है

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर शादी का केक रखा हुआ है, जैसे ही दोनों केक काटते हैं, दूल्हा अचानक दुल्हन का सिर पकड़कर पूरी ताकत से केक में दे मारता है. अचानक हुए हादसे से दुल्हन इस हैरान रह जाती है. उसके चेहरे पर हंसी की जगह शर्मिंदगी और आंसू साफ दिखते हैं.

Hindi