क्या सभी को जोखिमभरा करार देंगे : ट्रांसजेंडर, समलैंगिक और यौनकर्मियों के रक्तदान पर रोक को लेकर SC का सवाल
जस्टिस सूर्यकांत ने एएसजी ऐश्वर्या भाटी से कहा कि इस विषय पर कृपया विशेषज्ञों से बात करें ताकि एक समुदाय के रूप में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को कलंकित न किया जाए. साथ ही सभी चिकित्सा सावधानियां भी बहाल रह सकें.
Hindi