मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स संग मुठभेड़, 10 उग्रवादी ढेर

'भारत-म्यांमार सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई की गई. बता दें कि न्यू समताल दशकों से मणिपुर के प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के पारगमन केंद्र के रूप में जाना जाता है.

Hindi