चित्रकूट से मैहर तक सफर होगा आसान

ब्लिट्ज ब्यूरो

चित्रकूट। अब चित्रकूट से सतना और मैहर की यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुगम बनने होने वाली है। रामपथ गमन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 1,538 करोड़ रुपये की लागत से 77 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
फोरलेन हाईवे के निर्माण में तीन प्रमुख बाईपास भी शामिल किए जाएंगे जिससे चित्रकूट मेले के अवसर पर जमा होने वाली भीड़ और जाम से काफी राहत मिलेगी।
एक्सप्रेस वे जैसी गुणवत्ता मिलेगी
फोरलेन हाईवे के निर्माण के लिए ड्रोन तकनीक से सड़क के रूट के सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। शीघ्र ही चिन्हांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। यह हाईवे एनएचआई द्वारा निर्मित किया जाएगा जो चित्रकूट से होते हुए सतना तक जाएगा और इसे एक्सप्रेसवे जैसी गुणवत्ता दी जाएगी।
श्रद्धालु और व्यापारियों को मिलेगा लाभ
आशा की जा रही है कि इस फोरलेन सड़क के निर्माण से चित्रकूट और सतना के बीच यात्रा का समय कम होगा और दोनों शहरों के बीच श्रद्धालुओं का आवागमन आसान होगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेज वृद्धि होगी।
चित्रकूट से मैहर तक बनेगा रामपथ गमन मार्ग
केंद्र सरकार की ओर से 2,661 करोड़ रुपये की लागत से रामपथ गमन मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है जो चित्रकूट से शुरू होकर मैहर तक जाएगा। यह मार्ग उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा को जोड़ते हुए आरोग्यधाम के पीछे से हनुमान धारा तथा देवांगना तक जाएगा। दूसरी दिशा में यह कामदगिरि के पीछे से होकर खोही मार्ग में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
इस मार्ग के तैयार हो जाने पर प्रयागराज और सतना की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे जिला मुख्यालय से बाहर निकल सकेंगे। भले ही यह मार्ग थोड़ा लंबा हो लेकिन लोगों को राहत जरूर मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को नई गति प्राप्त होगी।

The post चित्रकूट से मैहर तक सफर होगा आसान appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News