Premananda Maharaj से मिले एक्‍ट्रेस Anushkha और क्रिकेटर Virat, व्‍हाइट कुर्ते में जीता फैंस का दिल, आप भी अपना सकते हैं actress का ये स्‍टाइलिश लुक

हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा वृंदावन घूमने पहुची थीं. इस दौरान उनके व्‍हाइट एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते और प्‍लाजो ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया. आइए आपको बताते हैं कि कम बजट में भी आप कैसे अपने समर लुक को स्‍टाइल दे सकते हैं.

Hindi