18 साल बाद बदली ‘हे बेबी’ की एंजेल, डिंपल वाली स्माइल देख फैंस बोले- प्रीति जिंटा की कॉपी

हे बेबी में क्यूट एंजेल का किरदार प्यारी सी जुआना सांघवी ने निभाया था. फिल्म के 18 साल बाद, जुआना की तस्वीरें इंटरनेट पर फिर से सामने आई हैं, जिसे देख उनके फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं और खुश भी.

Hindi