महाराष्ट्र : चाचा-भतीजे की करीबी क्यों कचोट रही है ठाकरे सेना को?
चिंता की वजह साफ है. एनसीपी (शरद पवार गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के बीच दूरियां अब कम होती नजर आ रही हैं. दोनों नेताओं की हालिया मुलाकातें और मंच साझा करना राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर चुका है.
Hindi