पीड़िता और दोषी ने एक-दूसरे को सुप्रीम कोर्ट में क्यों दिए फूल, बजी तालियां, रिहा करने के भी निर्देश
FIR के अनुसार, व्यक्ति की महिला से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी, क्योंकि वह उसकी बहन की दोस्त थी. उनके बीच संबंध बन गए और कई मौकों पर उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने. आरोप है कि हर बार उसने उसे भरोसा दिया कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन आखिरकार मना कर दिया.
Hindi