Gold Price: 1 लाख रुपए के रिकॉर्ड हाई से 7,000 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्या ये निवेश का सही मौका?

Gold Investment: सोने की कीमतों में आई ये गिरावट किसी नुकसान का संकेत नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए एक अवसर है जो लंबे समय से निवेश का सही समय ढूंढ रहे थे. बदलती ग्लोबल सिचुएशन और ट्रेड रिलेशन में सुधार से यह गिरावट आई है, लेकिन लॉन्ग टर्म नजरिए से गोल्ड अब भी एक भरोसेमंद निवेश बना हुआ है.

Hindi