ATM से पैसे निकालने से पहले 'Cancel' बटन दो बार दबाने से PIN चोरी से बच सकते हैं? जानिए ये ट्रिक सच है या झूठ
ATM Card Safety Tips : ATM इस्तेमाल करते वक्त सावधानी जरूर बरतें जैसे कि PIN डालते वक्त कीपैड को हाथ से कवर करना, ऐसे ATM का इस्तेमाल करना जो अच्छी रोशनी और सुरक्षित जगह पर हो, और मशीन को इस्तेमाल से पहले एक बार ध्यान से देखकर यह सुनिश्चित करना कि उसमें कोई डिवाइस या छेड़छाड़ तो नहीं है.
Hindi