मैंगलोर तट पर डूबा सीमेंट से लदा मालवाहक जहाज, 6 लोगों ने कूदकर ऐसे बचाई जान
मालवाहक जहाज MSV सलामत, 12 मई को मैंगलोर बंदरगाह से लक्षद्वीप के कदमत द्वीप के रास्ते रवाना हुआ था. ये जहाज सीमेंट और निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था. इसके डूबने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है.
Hindi