Mutual Fund: SIP इनफ्लो रिकॉर्ड पर, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में निवेशकों ने बंद की SIP, क्या है वजह?
SIP inflow April 2025: अप्रैल में SIP इनफ्लो 26,632 करोड़ रुपए रहा, जो मार्च (25,926 करोड़ रुपए) और फरवरी (25,999 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. इसका मतलब है कि निवेशक SIP में पैसा डालना जारी रखे हुए हैं, लेकिन कुछ SIP को बंद भी कर रहे हैं.
Hindi