पाकिस्तान का हर एक झूठ हो रहा बेनकाब, अपने ही खोल रहे पोल, हो रही खूब किरकिरी

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने झूठे दावे (Pakistan Exposed) कर रहा है. कभी वह पाकिस्तानी वायुसेना की झूठी वाहवाही की खबरें दिखा रहा तो भी अफगानिस्तान को भड़काने की कोशिश कर रहा, लेकिन उसके हर एक झूठ की पोल लगातार खुलती जा रही है.

Hindi